Friday, August 29, 2025
Homeक्राइममरही माता का दर्शन से लौटते समय दर्दनाक हादसा: बेटी को बचाने...

मरही माता का दर्शन से लौटते समय दर्दनाक हादसा: बेटी को बचाने नाले में कूदे पिता, अब तक लापता…

बिलासपुर। शहर के बोदरी परसदा यातायात नगर वार्ड क्रमांक 9 बरछापारा में रहने वाला एक परिवार रविवार को भनवारटंक स्थित मरही माता का दर्शन कर लौट रहा था। वापसी के दौरान अचानक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे मोहल्ले को गमगीन कर दिया।

परिवार में माता-पिता और उनकी नन्ही बेटी मुस्कान साथ थे। रास्ते में एक नाले को पार करते वक्त अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। मुस्कान नाले में गिर पड़ी और तेज धार उसे बहाकर ले गई। बेटी को बचाने के लिए पिता बलराम ने भी बिना देर किए नाले में छलांग लगा दी। लेकिन तेज धार की चपेट में आने से वे भी लापता हो गए।

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से देर रात मुस्कान का शव नाले से बरामद कर लिया गया। मासूम की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। वहीं पिता बलराम की तलाश अब भी जारी है।

वार्ड क्रमांक 9 निवासी बलराम अपनी बेटी से बेहद स्नेह करते थे। बताया जा रहा है कि बेटी मुस्कान को बचाने की कोशिश में ही उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना नाले में छलांग लगा दी। लेकिन तेज धार उन्हें भी अपने साथ बहा ले गई।

इस हादसे से पूरा मोहल्ला स्तब्ध है। परिवार की खुशियों के बीच अचानक छाया यह गम सभी को गहराई से झकझोर गया है। मोहल्लेवासी लगातार प्रार्थना कर रहे हैं कि बलराम जल्द से जल्द सुरक्षित मिल जाएं, लेकिन बच्ची की मौत ने सबको आंसुओं में डुबो दिया है।

अपडेट… जानकारी मिल रही है कि बच्ची के पिता बलराम की भी मौत हो गई है शव मिल गया है…

 

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest