Sunday, September 7, 2025
Homeक्राइमसरकण्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शराब के पैसे नहीं देने पर चाकू...

सरकण्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शराब के पैसे नहीं देने पर चाकू से हमला, आरोपी सहित 2 नाबालिक गिरफ्तार…

बिलासपुर। सरकण्डा थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले आरोपियों पर पुलिस ने सख़्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी और दो नाबालिकों को गिरफ्तार किया है। घटना उस समय हुई जब आरोपियों ने शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर प्रार्थी और उसके साथी पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई।

प्रार्थी बलराम सिंह पिता धनीराम आर्मो (32 वर्ष), निवासी रामायण चौक चिंगराजपारा सरकण्डा ने 30 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने दोस्त के साथ शनिचरी रपटा के पास बैठा था। उसी दौरान 2-3 अज्ञात युवक वहां आए और उनसे शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे। पैसा देने से मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की और विवाद करने लगे।

डर के कारण जब बलराम और उसका दोस्त वहां से जाने लगे, तभी आरोपियों में से एक ने पीछे से सब्जी काटने वाले चाकू से दोनों की पीठ पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने पर दोनों मौके पर गिर पड़े। बाद में आसपास के लोगों ने उन्हें सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया।

रिपोर्ट दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। 2 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर पता चला कि अशोक नगर बजरंग चौक निवासी साहिल यादव उर्फ छोटू (19 वर्ष) अपने साथियों के साथ इस घटना में शामिल था। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत कराया गया, जिन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी (सरकण्डा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। घेराबंदी कर आरोपियों को उनके ठिकाने से पकड़ा गया। पूछताछ में साहिल यादव ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सब्जी काटने का चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने साहिल यादव और उसके दो नाबालिक साथियों (विधि से संघर्षरत) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

मामले में थाना सरकण्डा पुलिस ने अपराध क्रमांक 1219/2025 दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 119, 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest