बिलासपुर। शहर में सामूहिक ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दर्जनों लोगों ने मिलकर सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दी है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि हीरा भगवानी और उसकी पत्नी नायरा भगवानी ने “वेस्टर्न कंपनी” के नाम पर पैसे डबल करने का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिए।
शिकायतकर्ताओं के मुताबिक, आरोपी दंपति ने सोशल मीडिया और व्यक्तिगत संपर्क के जरिए लोगों को भरोसा दिलाया कि उनके निवेश पर तीन महीनों में दोगुना रिटर्न मिलेगा। शुरुआत में छोटे-छोटे निवेश करवाए गए और धीरे-धीरे लोगों ने बड़ी रकम लगा दी। पीड़ितों का कहना है कि आरोपी ऑनलाइन और नकद भुगतान लेकर लोगों को झूठे सपने दिखाते रहे।
शिकायत के अनुसार, तय समय सीमा पूरी होने के बाद भी किसी को निवेश की रकम वापस नहीं की गई। कई बार संपर्क करने के बाद आरोपी अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गए। पीड़ितों का यह भी आरोप है कि दोनों किसी बड़े ठगी गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं, जो शहर और प्रदेश में लोगों को निशाना बना रहा है।
पीड़ितों ने पुलिस को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के स्क्रीनशॉट और अन्य सबूत भी उपलब्ध कराए हैं। उनका कहना है कि आरोपी दंपति के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर त्वरित गिरफ्तारी की जाए और पीड़ितों की रकम वापस दिलाई जाए।
इस मामले ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन ठगी के तरीके लगातार बदलते और खतरनाक होते जा रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों में सतर्कता ही बचाव है। निवेश करने से पहले कंपनी की साख और वैधता की पूरी तरह जांच जरूरी है।
फिलहाल पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई तेज की जा सकती है।