बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम निरतु में हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने महज़ दो घंटे में खुलासा कर दिया। आरोपी भरत उर्फ छोटू सोनी (21 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा भी जब्त किया गया है।
4 सितंबर की दोपहर लगभग 2:30 बजे प्रार्थी उत्तरा मरावी ने थाना कोनी में सूचना दी कि ग्राम निरतु में मीना यादव के घर के पास सीसी रोड पर कोमल खैरवार (40 वर्ष) मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे।
सूचना पर कोनी पुलिस और एफएसएल टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पुत्री केसरी खैरवार ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की हत्या गांव के ही भरत उर्फ छोटू सोनी ने की है और वह वारदात के बाद फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीम रवाना की और महज़ दो घंटे में उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 3 सितंबर की रात करीब 8 बजे मृतक के साथ गाली-गलौज को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में उसने हाथ मुक्का और बांस के डंडे से मृतक के सिर और चेहरे पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी भरत उर्फ छोटू सोनी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा भी जब्त किया है। 4 सितंबर को उसे न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस की तेजी से सुलझा मामला
कोनी पुलिस की त्वरित कार्रवाई से गांव में फैली सनसनी के बीच लोगों ने राहत की सांस ली। महज़ दो घंटे में हत्या का आरोपी गिरफ्त में आने से पुलिस की कार्यवाही की सराहना की जा रही है।