Saturday, September 6, 2025
Homeक्राइमअटल आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार, फर्जी...

अटल आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार, फर्जी रसीद और चाबी देकर उड़ाए 3.40 लाख रुपये…

बिलासपुर। प्रधानमंत्री अटल आवास योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर दो महिलाओं से लाखों रुपये ठगने वाली महिला को सरकण्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपिया सपना सराफ (52 वर्ष) ने पीड़िताओं से 3 लाख 40 हजार रुपये ऐंठ लिए थे। पुलिस ने फर्जी रसीद बुक और ठगी के अन्य साक्ष्य जब्त कर आरोपिया को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

उमा साहू और संतोषी विश्वकर्मा ने कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई कि राजकिशोर नगर निवासी सपना सराफ ने उन्हें अटल आवास योजना में मकान दिलाने का झांसा दिया। उसने दोनों से अलग-अलग 1 लाख 70 हजार रुपये लेकर कुल 3 लाख 40 हजार रुपये वसूले।

सपना ने विश्वास दिलाने के लिए फर्जी रसीद बुक छपवाकर रसीद काटी और यहां तक कि मकान की चाबी भी सौंप दी। लेकिन जब पीड़िताएं मकान में रहने पहुंचीं तो वहां के गार्ड ने साफ कह दिया कि उनके नाम पर कोई मकान आबंटित नहीं है।

पीड़िताओं की शिकायत नगर निगम पहुंची। जांच के बाद निगम अधिकारियों ने सरकण्डा थाना पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद मामला दर्ज हुआ और ठगी का बड़ा खुलासा हुआ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम बनाई गई।

टीम ने आरोपिया सपना सराफ को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और फर्जी रसीद बुक पुलिस के हवाले कर दी। पुलिस ने इसे जप्त कर महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

सरकण्डा पुलिस ने सपना सराफ के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest