बिलासपुर। जिले के मस्तूरी क्षेत्र में गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहशत में आ गया। नहर के पास स्थित तिवारी होटल के सामने हुई इस अंधाधुंध फायरिंग की घटना में करीब 2 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। गोलीबारी के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
मौके से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीन युवक बिना नंबर की गाड़ी में सवार होकर पहुंचे और आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब छह राउंड फायर किए गए, जिससे पूरा इलाका दहशत में आ गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश तांडेकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही गोलीबारी के पीछे की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह यह घटना हुई, वह क्षेत्र पहले से ही विवादित जमीन को लेकर चर्चाओं में रहा है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज करने में जुटी हुई है।
इस घटना ने एक बार फिर बिलासपुर जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार बढ़ती आपराधिक वारदातों के बीच प्रशासन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाने का दबाव बढ़ गया है।




