मनेंद्रगढ़। भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के अभियान के तहत आज मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के सब इंजीनियर सीपी बंजारे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बंजारे पर ठेकेदार से बिल पास करने के एवज में 21 हजार रुपये की मांग करने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, ठेकेदार अंकित मिश्रा ने एसीबी सरगुजा कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि सब इंजीनियर ने उसका बिल बनाने और पास करने के लिए 30 हजार रुपये की मांग की थी। कई बार बातचीत के बाद सौदा 21 हजार रुपये में तय हुआ। शिकायत के साथ ठेकेदार ने पर्याप्त सबूत भी एसीबी को सौंपे, जिसके आधार पर टीम ने जांच शुरू की।
इसके बाद एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। गुरुवार को टीम ने ठेकेदार को केमिकल लगे नोट देकर सब इंजीनियर के पास भेजा। जैसे ही सीपी बंजारे ने रिश्वत की राशि ली और ठेकेदार ने तय संकेत दिया, टीम ने तत्काल पहुंचकर उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम ने बंजारे के घर और कार्यालय दोनों जगह तलाशी ली। इस दौरान टीम ने नकद राशि, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और बैंक खातों से संबंधित रिकॉर्ड जब्त किए हैं। फिलहाल एसीबी आरोपी से पूछताछ कर रही है और उससे जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच में जुटी हुई है।
सूत्रों के अनुसार, एसीबी की यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। विभागीय स्तर पर भी सब इंजीनियर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है।




