Saturday, November 8, 2025
Homeक्राइमतिफरा सब्जी मंडी के पास अधजली लाश मिलने से फैली सनसनी, हत्या...

तिफरा सब्जी मंडी के पास अधजली लाश मिलने से फैली सनसनी, हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए शव जलाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस…

बिलासपुर। शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब तिफरा सब्जी मंडी के पास झाड़ियों में एक युवक की अधजली लाश मिली। सुबह-सुबह उठते धुएं को देखकर स्थानीय लोग जब पास पहुंचे तो उन्होंने झाड़ियों के बीच एक जले हुए शव को देखा। तुरंत इसकी सूचना सिरगिट्टी पुलिस को दी गई, जो मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की गई है ताकि पहचान छिपाई जा सके। मौके से पुलिस ने कपड़ों के टुकड़े, जले हुए सामान और मिट्टी के नमूने बरामद किए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आसपास के इलाकों में गुमशुदा लोगों की जानकारी खंगाल रही है ताकि मृतक की पहचान की जा सके।

सिरगिट्टी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सभी संभावित पहलुओं से जांच की जा रही है — हत्या, रंजिश या अन्य कारणों को लेकर भी जांच की दिशा तय की जा रही है। फिलहाल घटनास्थल को सील कर लिया गया है और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।

स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद भय और चर्चा का माहौल है। कई लोग यह भी कह रहे हैं कि देर रात किसी वाहन की आवाजें सुनाई दी थीं, जिससे संभावना जताई जा रही है कि आरोपी शव को जलाने के बाद मौके से फरार हो गए होंगे।

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि घटना की सच्चाई जल्द सामने लाई जा सके।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest