Saturday, November 8, 2025
Homeक्राइमअरपा नदी में मिला हाईकोर्ट वकील का शव, मचा हड़कंप, देर रात...

अरपा नदी में मिला हाईकोर्ट वकील का शव, मचा हड़कंप, देर रात तक जुटी रही पुलिस, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर एक बार फिर सनसनीखेज घटना से दहल उठी है। शुक्रवार देर रात अरपा नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने जब नदी के बीच शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में सीटी कोतवाली, सिविल लाइन और सरकंडा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की।

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या की आशंका माना है। मृतक की पहचान भाटापारा निवासी हाईकोर्ट वकील राहुल अग्रवाल (उम्र 31 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राहुल अग्रवाल के परिजनों ने गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को उनकी गुमशुदगी रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह मामला आत्महत्या का है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं पुलिस मृतक के मोबाइल, कॉल डिटेल्स और अंतिम गतिविधियों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक आखिरी बार शुक्रवार शाम अपने साथियों से मुलाकात के बाद निकले थे, जिसके बाद से उनका संपर्क टूट गया।

घटना से शहर के वकील समुदाय में शोक की लहर है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा हो सकेगा।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest