Friday, November 14, 2025
Homeक्राइमबिलासपुर के बृहस्पति बाजार में आधी रात लगी आग, गोदाम में रखे...

बिलासपुर के बृहस्पति बाजार में आधी रात लगी आग, गोदाम में रखे फल, ठेले और सामान जलकर राख – वजह अब तक अज्ञात…

बिलासपुर। बुधवार की देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बृहस्पति बाजार स्थित सब्जी मार्केट में अचानक भीषण आग लग गई। आगजनी की इस घटना में फल गोदाम में रखा सारा माल, ठेले और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

जानकारी के अनुसार देर रात करीब 11 बजे के आसपास बाजार क्षेत्र से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने हड़बड़ी में पुलिस को सूचना दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते पूरा गोदाम लपटों में घिर गया। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के दुकानदारों को अपने सामान हटाने तक का मौका नहीं मिला।

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक गोदाम में रखा अधिकांश माल पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।

स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि गोदाम में लाखों रुपये मूल्य के फल रखे हुए थे, जो पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। पुलिस ने आगजनी के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

घटना के बाद से बृहस्पति बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest