Monday, December 30, 2024
Homeक्राइमचोरी होने के चंद घण्टे बाद,समान के साथ तीन नाबालिक सहित चार...

चोरी होने के चंद घण्टे बाद,समान के साथ तीन नाबालिक सहित चार आरोपी गिरफ्तार 

बिलासपुर। पुलिस की विशेष टीम के सदस्यों ने चंद घण्टे के अंदर ही रेलवे वायरलैस कॉलोनी में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपि के साथ लिप्त 3 नाबालिकों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
ज्ञात हो कि 2 दिसंबर को रेलवे वायरलैस कॉलोनी निवासी सत्येंद्र नारायण सिंह अपने परिवार के साथ पारिवारिक काम से चिरमिरी गए हुए थे जब 4 दिसंबर को वापस घर लौटेने में पाया  कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो पाया कि घर का सारा सामान अस्त व्यस्त तरीके से बिखरा पड़ा हुआ था जिसमे से चांदी के जेवरात के साथ साथनगदी,कैमरा,बर्तन,मूर्ति इत्यादि चोरी हो चुका था जिसपर प्रार्थी के द्वारा 5 दिसंबर को थाना तारबाहर पहुँच अज्ञात चोरो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई जिसमे प्रार्थी ने चोरी हुए समान की कुल लागत लगभग 92 हजार का होना बताया जहाँ तारबाहर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेटव हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर पतासाजी में जुटी हुई थी वही मामले में पुलिस की विशेष टीम जब प्रार्थी के घर का मुआयना कर आस पड़ोस से पूछताछ करने पर घटना समयावधि में संदेहियों की जानकारी मिली जिसपर संदेही पड़ोसी डेविड टण्डन व साथियो  को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार  किया। पुलिस ने आरोपियों से लगभग 50 हजार के चोरीशुदा माल की बरामदगी भी कर ली है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!