Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम से लोगों को मिलेगा सस्ता एवं सुलभ स्वास्थ्य...

छत्तीसगढ़: यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम से लोगों को मिलेगा सस्ता एवं सुलभ स्वास्थ्य सुविधा…सिंहदेव : यूनिवर्सल हेल्थ केयर बैठक सह-कार्यशाला सम्पन्न…

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी एस सिंहदेव ने शनिवार को यहां सरगुजा सदन में आयोजित यूनिवर्सल हेल्थ केयर बैठक सह-कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को सस्ती एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए यूनिवर्सल हेल्थ योजना लागू करने राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है। इससे शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधा में सुधार आएगी। इस स्कीम के माध्यम से प्रदेश में स्वास्थ्य का अधिकार लागू करने की दिशा में पहल की जाएगी।

सिंहदेव ने कहा कि इस योजना के लागू होने तक प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना ,मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत स्मार्ट कार्ड से चुनिंदा अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार के इलाज के लिए पैकेज निर्धारण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिये अलग अलग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों से यहां राय मशवरा की जायेगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट कार्ड के जरिये अस्पतालों में इलाज की सुविधा हेतु बीमा कंपनी से सितंबर 2019 तक ओएमयू किया गया है जिसमे करीब एक हजार 357 प्रकार के बीमारियों का इलाज हो सकेगा।उन्होंने बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों से कहा कि केन्द्र एवं राज्य शासन किसी एक बीमारी के इलाज के लिए जो पैकेजे दे रही है उसे उसी बीमारी के उपचार के लिए उपयोग करें।

विसंगतिया दूर करें- स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्मार्ट कार्ड से किस बीमारी का इलाज कौन से अस्पताल में कराना है इसकी जानकारी मरीजों को नही होने के कारण इलाज के लिए भटकना पड़ता है।इस विसंगति को दूर करने के लिए स्मार्ट कार्ड से इलाज के लिये चिन्हांकित अस्पतालों में स्मार्ट कार्ड से उपचार की जानकारी सूचना पटल में प्रदर्शित करायें। अस्पताल प्रबंधन भी मरीज तथा उसके परिजनों को इस संबंध में स्पष्ट जानकारी दें और भर्ती होने पर तत्काल इलाज शुरू करें। उन्होंने कहा कि स्मार्ट कार्ड से जिन बीमारियों का इलाज जिले के निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा हैं, उनका नाम को प्रदर्शित करती हुई बोर्ड जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में लगवायें ताकि जरूरत के अनुसार मरीज संबंधित अस्पताल में इलाज आसानी से करा सकें।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, इंण्डियन मेडिकल एसोसिऐशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, जशपुर तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सीएमएचओ, बीएमओ सहित निजी अस्पतालों के चिकित्सक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मेडिकल कंसलटेन्ट डॉ. अमीन फिरदौसी ने किया।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!