बिलासपुर। मस्तूरी विकासखण्ड के पचपेड़ी थानांतर्गत ग्राम सुकुलकारी के कृषक रामकुमार की कृषि भूमि का गाँव के ही दो अन्य व्यक्तियों द्वारा फर्जी दस्तावेज बनवाकर 1लाख 99 हजार रुपये का ऋण लिए जाने के मामले में प्रार्थी द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में न्याय की गुहार लगाई गई है।
ग्राम सुकुलकारी निवासी प्रार्थी रामकुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव के ही लखन लाल यादव पिता दरशराम यादव एवं मालिकराम पिता नरोत्तम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कृषक रामकुमार पिता पुसउ की जमीन का फर्जी दस्तावेद बनवाकर ग्रामीण बैंक चिल्हाटी से 1लाख 99 हजार रुपये का फर्जी ऋण निकाला गया है। मामले की जानकारी प्रार्थी को तब हुई जब वह अपने छोटे भाई के ईलाज के लिए जमीन बिक्री करने तहसील कार्यालय मस्तूरी से बी-1 एवं नक्शा निकलवाया गया तब तहसील कार्यालय के कर्मचारियों ने उसे बताया कि संबंधित जमीन को नही बेचा जा सकता क्योंकि उक्त जमीन पर बैंक ऋण एक लाख 99 हजार रुपये निकाला जा चुका है। जिसके बाद प्रार्थी ग्रामीण बैंक चिल्हाटी के वर्तमान प्रबंधक से पूछताछ में बताया गया कि उक्त जमीन पर 6फरवरी 2015 को लखन लाल ने 99हजार एवं 4नवंबर 2016 मालिकराम के द्वारा 1 लाख रुपये फर्जी दस्तावेज और हस्ताक्षर से ऋण निकाला गया है यही नही जब प्रार्थी द्वारा बैंक मैनेजर से ऋण प्रक्रिया में प्रस्तुत दस्तावेजो की प्रतिलिपि चाही गई तो बैंक मैनेजर ने देने से इनकार कर दिया। प्रार्थी ने बताया कि इस फर्जीवाड़े की जानकारी 1 दिसंबर 2017 को मिली जिसपर प्रार्थी द्वारा 7 दिसंबर को जिला कलेक्टर एवं एस पी बिलासपुर के नाम थाना पचपेड़ी के समक्ष शिकायत की गई थी परन्तु कोई ठोस कार्यवाई नही होने के कारण प्रार्थी ने आज कलेक्टर जनदर्शन में मामले को उजागर करते हुए न्याय पाने आवेदन दिया गया है।