Monday, December 23, 2024
Homeमनोरंजनचीन / श्याओमी ने लॉन्च किया सराउंड डिस्प्ले वाला Mi मिक्स अल्फा,...

चीन / श्याओमी ने लॉन्च किया सराउंड डिस्प्ले वाला Mi मिक्स अल्फा, पहला स्मार्टफोन जिसमें है 108MP कैमरा

फिलहाल श्याओमी ने इसे कॉन्सेप्ट डिवाइस के तौर पर पेश किया है

इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए तक हो सकती है

गैजेट डेस्क. मंगलवार को चीन में श्याओमी ने अपना सबसे पतले बेजल वाली एमआई प्रो टीवी के साथ मिक्स अल्फा 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च किया। कंपनी ने फिलहाल इसे कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर तैयार किया। इसी के साथ कंपनी ने यह भी बता दिया कि वह सैमसंग और हुवावे की तरह फोल्डेबल स्क्रीन की दौड़ में शामिल न होते हुए एक खास तरह की सराउंड डिस्प्ले पर काम कर रही है। Mi मिक्स अल्फा में फ्लेक्सिबल स्क्रीन होगी, जो सराउंड डिस्प्ले का अनुभव देगी। इसके साइड में कोई बेजल्स नहीं है साथ ही इसके टॉप-बॉटम में भी बेहद बेजल देखने को मिलेंगे।

चुनिंदा स्टोर्स पर डिस्प्ले के लिए रखा जाएगा

  1. फोन में क्या है खास

    • श्याओमी के अनुसार, एमआई मिक्स अल्फा स्मार्टफोन के दोनों और स्क्रीन होगी। देखना में लगता है मानो फोन को स्क्रीन से लपेटा हुआ है। इसके बैक में भी एक पतली पट्टी होगी, जिसमें कैमरे फिट किए गए हैं।
    • कंपनी का कहना है कि इसमें सेंसर के अलावा एआई एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है, जो यह पता लगाएगी कि यूजर फोन को किस तरफ से देख रहा है। इसके बाद फोन को वह साइड ऑन हो जाएगा और यूजर कंटेंट देख सकेगा।
    • फोन के साइड में न कोई बेजल है न किसी तरह का बटन देखने को मिलेगा।
    • इसे ऑल स्क्रीन फोन बनाने के लिए कंपनी ने इसके टॉप और बॉटम में बेहद पतले बेजल्स दिए हैं। कंपनी का कहना है कि इस नए डिस्प्ले ऑक्सटिक तकनीक ने पारंपरिक इयरपीस और प्रॉक्सिमिटी सेंसर को रिप्लेस कर दिया है।
    • इन सब खूबियों के अलावा एमआई मिक्स अल्फा स्मार्टफोन कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। इसकी बॉडी को टाइटेनियम अलॉय, सेरामिक और सप्पायर से बनाया गया है।
  2. एमआई मिक्स अल्फा की कीमत और उपलब्धता

    • कंपनी ने कॉन्सेप्ट डिवाइस के तौर पर एमआई मिक्स अल्फा को पेश किया है। बड़े स्तर पर इसका प्रोडक्शन शुरू करने की फिलहाल कंपनी की कोई योजना नहीं है।
    • दिसंबर तक इसके कुछ यूनिट तैयार किए जाएंगे। इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए तक होगी। ग्राहकों का रुझान जानने के लिए इसे चुनिंदा स्टोर्स पर शोकेस किया जाएगा।
  3. एमआई मिक्स अल्फा के स्पेशिफिकेशन

    • एमआई मिक्स अल्फा डुअल नैनो सिम सपोर्ट करेगा। यह श्याओमी के ही एमआईयूआई अल्फा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।
    • इसमें 7.92 इंच का फ्लेक्सिबल ओएलईडी स्क्रीन मिलेगा, जिसमें 2088×2250 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा।
    • फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर पर काम करेगा। फोन में 12 जीबी रैम, 4050 एमएएच बैटरी होगी जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
    • फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें 108 मेगापिक्सल कैमरा( सैमसंग एचएमएक्स सेंसर), 20 मेगापिक्सल (वाइड एंगल कैमरा) और 12 मेगापिक्सल (पोर्ट्रेट) सेंसर मिलेगा।
    • 512 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलेंगे।
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!