बिलासपुर। जिले की शेडो कलेक्टर चेतना देवांगन मंथन सभाकक्ष में कलेक्टर के साथ टीएल की बैठक ले रही हैं। वह यह सीख रही हैं कि बैठक में अफसरों से किस तरह से सवाल जवाब किया जाता है।
शेडो कलेक्टर देवांगन मंगलवार सुबह 10.30 बजे कार से कलेक्टोरेट पहुंची। यहां अन्य अधिकारियों को उन्होंने अपना परिचय दिया। फिर कलेक्टर पी दयानंद के चेंबर में गई जहा कलेक्टर नही मिले। कुछ देर बाद मंथन सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्दीकी पहुंचीं और चेतना को बाजू में बैठाकर टीएल की बैठक लेने लगीं। करीब साढ़े 12 बजे कलेक्टर दयानंद हाईकोर्ट से लौटकर कलेक्टोरेट पहुंचे। फिर मंथन में पहुंचकर बैठक ले रहे हैं।