रायपुर। खम्हारडीह पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवक पर डोंगरगढ़ की एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती काम की तलाश में रायपुर आयी थी, इसी दौरान काम और घर दिलवाने के बहाने युवक ने युवती के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। युवती ने रविवार को इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में लिखाई है।
बता दें कि खम्हारडीह पुलिस ने आरोपी युवक संतोष भतपरिया को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है।
डोंगरगढ़ की युवती ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह डोंगरगढ़ से रायपुर काम की तलाश में आयी थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात संतोष भतपरिया से मुलाकात हुई उसने युवती को काम दिलवाने का झांसा दिया और घर भी दिलाने की बात कही। जिसके कारण युवती उप पर विश्वास करके उसके साथ चली गई। इसी दौरान आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर युवती को दुष्कर्म का शिकार बना लिया।