Friday, November 22, 2024
Homeआस्थासीएमडी मैदान में 4 दिवसीय अमरनाथ शिवदर्शन मेले का आयोजन

सीएमडी मैदान में 4 दिवसीय अमरनाथ शिवदर्शन मेले का आयोजन

बिलासपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बिलासपुर द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर 4 दिवसीय अमरनाथ शिवदर्शन मेले का आयोजन रविवार से सीएमडी महाविद्यालय मैदान में आयोजित किया जा रहा है जहाँ मेरा बिलासपुर व्यसन मुक्त बिलासपुर की परिकल्पना के साथ 80 फिट से अधिक के अमरनाथ गुफा में बर्फ के शिवलिंग एवं बर्फानी बाबा के अनवरत दर्शन कराए जाएंगे।

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 11 से 14 फरवरी तक अमरनाथ शिवदर्शन मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आकर्षक एवं सुन्दर मूर्तियों के माध्यम से महातपस्वी भागीरथी द्वारा शंकर जी की जटाओं में माँ गंगे का आह्वान करते प्रदर्शित किया गया है। मेले का मुख्य आकर्षण केंद्र 80 फिट से अधिक की अमरनाथ गुफा है जिसमे साक्षी दृष्टा माँ पार्वती, गणेश, कार्तिकेयन, नंदीगण आदि की मूर्तियों से चित्रण किया गया है। सेवाकेंद्र संचालिका बी.के. स्वाति ने जानकारी देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए ब्रह्मकुमारी के 20 प्रभागों में से एक चिकित्सा सेवा प्रभाग द्वारा मेरा भारत-व्यसन मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के अंतर्गत मेरा बिलासपुर-व्यसन मुक्त बिलासपुर का शुभारंभ किया जा रहा है जिसके लिए अपोलो हॉस्पिटल, सिम्स एवं एनजीओ द्वारा मेले में प्रतिदिन शाम 6 बजे से 8 बजे तक काउंसिलिंग कि जायेगी जिससे नशे की लत से छुटकारा मिलने में आसानी होगी। 11 फरवरी को आयोजित मेले के पहले शिव दर्शन मेला जागृति रैली निकाली जायगी जो नगर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए मेला स्थल पहुंच मेले का उद्घाटन किया जाना होगा।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!