Friday, November 22, 2024
Homeदेशरेल मंत्री ने लॉन्च किया आईआरसीटीसी-एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड, रेल टिकट बुकिंग...

रेल मंत्री ने लॉन्च किया आईआरसीटीसी-एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड, रेल टिकट बुकिंग पर मिलेगा 10 प्रतिशत का वैल्यू बैक…

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को आईआरसीटीसी-एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया। इस कार्ड से रेल टिकट बुक करने पर यात्रियों को 10 प्रतिशत वैल्यू बैक और ऑनलाइन शॉपिंग पर छूट सहित कई ऑफर मिलेंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को यहां एक डिजिटल कार्यक्रम के माध्यम से इस विशेष कार्ड को लॉन्च करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्म-निर्भर भारत’, ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया’ के सपने को साकार करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) आईआरसीटीसी और एसबीआई कार्ड ने मिलकर रुपे प्लेटफार्म पर अपना नया सह-ब्रांडेड संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड तैयार किया है।

कार्ड की विशेषताएं:

ग्राहकों को लेन-देन का एक सुरक्षित माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से आज जारी किया गया नया रुपे क्रेडिट कार्ड नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) तकनीक से लैस है। इससे उपयोगकर्ता पीओएस मशीनों पर कार्ड को टैप कर अपने लेन-देन की प्रक्रिया में तेजी ला सकते हैं और इसमें कार्ड को स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कार्ड को रेल से सफर करने वाले यात्रियों को पुरस्कृत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। नया सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड रेल यात्रियों को खुदरा, भोजन और मनोरंजन के साथ-साथ लेन-देन शुल्क में छूट पर विशेष लाभ के साथ रेल यात्रा पर अधिकतम बचत प्रदान करता है।

रेल यात्रा टिकट की बुकिंग पर 10 प्रतिशत का वैल्यू कैश:

कार्डधारकों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट से प्रथम श्रेणी की एसी, द्वितीय श्रेणी की एसी, तृतीय श्रेणी की एसी, एग्जीक्यूटिव चेयर कार और एसी चेयर कार की बुकिंग करने पर कुल किराए की 10 प्रतिशत राशि वापस कर दी जाएगी। इस कार्ड का इस्तेमाल करने पर ऑनलाइन लेन-देन शुल्क माफी (लेन-देन की राशि का एक प्रतिशत), एक प्रतिशत ईंधन अधिभार छूट और एक वर्ष में रेलवे स्टेशनों पर 4 प्रीमियम लाउंज का मुफ्त उपयोग (प्रति तिमाही एक) करने की सुविधा मिलेगी। कार्ड के उपयोगकर्ताओं को न्यूनतम खर्च के साथ कार्ड को सक्रिय करने पर 350 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त होंगे। उपयोगकर्ता आईआरसीटीसी की टिकट वेबसाइट से ट्रेन टिकट खरीदते वक्त जमा किए गए इन रिवार्ड पॉइंट्स को भुना सकते हैं।

रेल यात्रा के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग पर भी मिलेगी छूट:

रेल यात्रा पर बचत के अलावा, आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स के लिए भी कई लाभ प्रदान करता है। ग्राहक ई-कॉमर्स साइटों पर खरीदारी करते समय छूट का लाभ उठा सकते हैं। रुपे की बढ़ती बाज़ार हिस्सेदारी और भारतीय ग्राहकों के बीच लोकप्रियता हासिल करने के साथ रुपे संचालित आईआरसीटीसी एसबीआई सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड रुपे उपयोगकर्ताओं को खरीदारी का एक बेहतर अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक और कदम है। नए सह–ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड ‘डिजिटल इंडिया’ की पहल को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी, एसबीआई कार्ड और रुपे की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं और इसका उद्देश्य रेल यात्रियों के लिए एक सुरक्षित, सुविधाजनक और बेहतर यात्रा अनुभव सुनिश्चित करना है।

बिलासपुर: रेलवे जोन के परचेज डिपार्टमेंट के सीएमएम पर जीएम मेहरबान, सालों से संवेदनशील पद पर बैठे अफसर को रिलीव करना तो दूर, दे दिया बड़े पद का प्रभार…

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!