मंत्री अमर के बयान पर कांग्रेस नेता शैलेष का अटैक मंत्री बोले -“प्रवासी पक्षी”,शैलेष ने कहा – “प्रवासी केंचुआ“
बिलासपुर:- हाल ही में मंत्री अमर अग्रवाल ने पदयात्रा के दौरान बयां दिया था, जिसमें कहा था कि ये मौसम तो प्रवासी पक्षियों का मौसम है, इस मौसम में आने वाले पक्षी वापस उड़कर चले जाते हैं, जो वापस दिखाई नहीं देते हैं। एकतरफ मंत्री अमर अग्रवाल पदयात्रा के दौरान कांग्रेसियों पर तंज कसने से पीछे नहीं हठ रहे हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेसी भी जमकर पलटवार करते दिखाई दे रहे है। मंत्री के बयान के बाद आज कांग्रेस नेता शैलेष पाण्डेय ने सोशल मीडिया में बयान जारी किया है।
शैलेष पाण्डेय ने लिखा है कि
मंत्री जी एक प्रवासी केंचुए है जो बिलासपुर में आकर अपनी पहचान जमीन को खोद-खोद कर बनाई है, जिसके कारण पूरा शहर त्रस्त हो चुका है आज भी केंचुए की तरह शहर को खोद ही रहे है। मंत्री जी आपको तो अब कोई पहचान बनाने की जरूरत ही नही है । मंत्री जी का एक बयान प्रवासी पक्षियों की पहचान के लिए आया था । दूसरों की गलत पहचान बनवाने में आप बहुत माहिर है और बदनाम करने में तो आप सरताज है । मंत्री ने कभी केंचुआ बन कर जमीन खोदी तो कभी अजगर बनकर मासूम महिलाओं को निगल लिया । यह बिलासपुर की जनता सब समझ भी रही है और जान भी रही है।