ताज़ाख़बर36गढ़:-
चार राज्यों के चुनाव में किया जाएगा प्रयोग
इकॉनमिक टाइम्स की खबर के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने इस योजना का खुलासा किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार अगले चुनाव को ध्यान में रखते हुए हम एप की तैयारी कर रहे हैं. इस एप को एक माह के अंदर लॉन्च करने की योजना है. उन्होंने बताया कि 2019 चुनाव से पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम व राजस्थान में चुनाव है. इन चुनावों में इस एप का इस्तेमाल किया जाएगा.
इस तरह शिकायत कर सकेगा कोई भी आम मतदाता
चुनाव आयुक्त के अनुसार कर्नाटक चुनाव के दौरान भी इसका इस्तेमाल हुआ था, लेकिन प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण सिर्फ 800 लोगों ने इसका प्रयोग किया. अब इसे बड़े पैमाने पर इस्तेमाल के लिए लॉन्च किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोई भी आम मतदाता इसे डाउनलोड कर सकेगा और इस पर उसके इलाके में प्रत्याशियों द्वारा बांटी जा रही शराब, साड़ी, रुपए की तस्वीरें, वीडियो भेज सकेगा. प्रत्याशियों के भड़काऊ और गलत भाषणों का वीडियो भी इस पर भेजा जा सकेगा. शिकायत सही पाए जाने पर चुनाव आयोग तुरंत ही एक्शन लेगा.