बिहार में शराबबंदी का डंका आज भी पूरे देश में बजा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फौसले ने कई लोगों को प्रभावित किया है. प्रभावित होने वाले लोगों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी शामिल है. यह कारण है कि आज उन्होंने छत्तीसगढ़ से 11 सदस्यीय अध्ययन दल को बिहार भेजा है.
दल ने मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह से मुलाकात की और शराबबंदी से संबंधित तमाम जानकारियां जुटाई़ दरअसल, इस दल की मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से होनी थी. वह अस्वस्थ थे. इस कारण परामर्शी अंजनी कुमार सिंह से मिले. पटना आए अध्ययन दल के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट कहा कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री भी शराबबंदी के पक्ष में हैं और इसके लिए एक वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
बिहार में लागू मद्य निषेध की नीति, उसका क्रियान्वयन एवं प्रभाव का अध्ययन करने के लिए आये आये छत्तीसगढ़ के 11 सदस्यीय अध्ययन दल में बस्तर के सांसद दिनेश कश्यप, जंजगीर चंपा की सांसद कमला देवी पटेल, कवर्धा के विधायक अशोक साहू, कुनकुरी के विधायक रोहित कुमार साईं, छत्तीसगढ़ सरकार के उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव डीडी सिंह आदि शामिल हैं.