बिलासपुर, 23 दिसंबर 2024-रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में, काजीपेट-विजयवाड़ा सेक्शन के अंतर्गत स्थित मोटूमारी स्टेशन पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए प्री-एनआई और एनआई कार्य किए जाएंगे। इन कार्यों का उद्देश्य रेलवे नेटवर्क की क्षमता और संचालन कुशलता में सुधार करना है।
कमीशनिंग कार्य का प्रभाव
मोटूमारी स्टेशन पर किए जाने वाले इस अधोसंरचना विकास कार्य के चलते दक्षिण मध्य रेलवे ने कोच्चुवेली-कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस को कुछ विशेष तिथियों पर रद्द करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय कार्य को शीघ्र और सुरक्षित रूप से पूरा करने के लिए लिया गया है।
रद्द रहने वाली ट्रेनों का विवरण
1. 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस
– रद्द तिथियां:
– 26 दिसंबर 2024
– 30 दिसंबर 2024
– 02 जनवरी 2025
– 06 जनवरी 2025
2. 22647 कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस
– रद्द तिथियां:
– 28 दिसंबर 2024
– 01 जनवरी 2025
– 04 जनवरी 2025
– 08 जनवरी 2025
यात्रियों के लिए निर्देश
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा योजनाओं में आवश्यक बदलाव करें और इन तिथियों के दौरान वैकल्पिक यात्रा साधनों का उपयोग करें। टिकट रद्द कराने या पुनर्निर्धारित करने के लिए यात्री रेलवे की अधिकृत वेबसाइट या नजदीकी आरक्षण केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।
रेलवे का प्रयास
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए यह भी स्पष्ट किया है कि अधोसंरचना विकास कार्यों का उद्देश्य भविष्य में यात्री सेवाओं को और अधिक सुगम एवं प्रभावी बनाना है। मोटूमारी स्टेशन पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग से इस सेक्शन में ट्रेनों की आवाजाही अधिक सुचारू होगी और यात्रियों को बेहतर सेवा का अनुभव मिलेगा।
रेलवे प्रशासन यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा करता है और उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।