Saturday, August 30, 2025
Homeशिक्षाछत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) का बड़ा फैसला: 10वीं- 12वीं के फेल छात्रों को...

छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) का बड़ा फैसला: 10वीं- 12वीं के फेल छात्रों को मिलेगा दोबारा मौका, जानें आवेदन की तिथियां…देखिए आदेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर दी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के अंतर्गत अब एक शैक्षणिक सत्र में दो मुख्य परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके तहत बोर्ड ने 2025 की द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन तिथियों की घोषणा कर दी है।

यह निर्णय उन छात्रों के लिए फायदेमंद साबित होगा जो—

  • बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए हैं,
  • किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो सके,
  • सप्लीमेंट्री आए हैं,
  • या फिर अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं।

ऐसे छात्र अब जुलाई 2025 में आयोजित होने वाली द्वितीय मुख्य परीक्षा में शामिल होकर दोबारा परीक्षा दे सकते हैं और बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां:

  • सामान्य शुल्क के साथ आवेदन: 20 मई 2025 से 10 जून 2025 तक
  • विलंब शुल्क के साथ आवेदन: 11 जून 2025 से 20 जून 2025 तक
  • विशेष विलंब शुल्क के साथ आवेदन: 21 जून 2025 से 30 जून 2025 तक

बोर्ड के अनुसार, परीक्षा फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे। इस संबंध में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है।

छात्रों के लिए सुझाव:

  • समय रहते आवेदन करें ताकि विलंब शुल्क न देना पड़े।
  • सभी जरूरी दस्तावेज और प्रमाणपत्र पहले से तैयार रखें।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।

इस नीति से विद्यार्थियों को एक ही शैक्षणिक वर्ष में अपनी योग्यता सुधारने का अवसर मिलेगा, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और अकादमिक साल बर्बाद नहीं होगा।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest