Saturday, August 30, 2025
Homeरेलवेस्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अठारह ट्रेनें रद्द और दो का...

स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अठारह ट्रेनें रद्द और दो का मार्ग परिवर्तित: यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए खेद है…रेलवे

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के झलवारा स्टेशन पर अधोसंरचना विकास के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे। यह कार्य IRCON द्वारा कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन (कटनी-मुड़वारा से) और सिंगरौली दिशा की ओर टाई-लाइन की कनेक्टिविटी के कमीशनिंग के अंतर्गत 1 जून से 9 जून 2025 के बीच किया जाएगा। इस कारण रेलवे प्रशासन द्वारा कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

रद्द की गई ट्रेनें:

रेलवे प्रशासन द्वारा निम्नलिखित ट्रेनों को कार्य अवधि में रद्द किया गया है:

  1. बिलासपुर – भोपाल एक्सप्रेस (18236): 1 से 7 जून तक रद्द
  2. भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस (18235): 3 से 9 जून तक रद्द
  3. जबलपुर – अम्बिकापुर एक्सप्रेस (11265): 2 से 7 जून तक रद्द
  4. अम्बिकापुर – जबलपुर एक्सप्रेस (11266): 3 से 8 जून तक रद्द
  5. रीवा – चिरमिरी एक्सप्रेस (11751): 2, 4, 6 जून को रद्द
  6. चिरमिरी – रीवा एक्सप्रेस (11752): 3, 5, 7 जून को रद्द
  7. लखनऊ – रायपुर एक्सप्रेस (12535): 2, 5 जून को रद्द
  8. रायपुर – लखनऊ एक्सप्रेस (12536): 3, 6 जून को रद्द
  9. दुर्ग – निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस (22867): 3, 6 जून को रद्द
  10. निज़ामुद्दीन – दुर्ग एक्सप्रेस (22868): 4, 7 जून को रद्द
  11. दुर्ग – अजमेर एक्सप्रेस (18213): 1 जून को रद्द
  12. अजमेर – दुर्ग एक्सप्रेस (18214): 2 जून को रद्द
  13. दुर्ग – नवतनवा एक्सप्रेस (18205): 5 जून को रद्द
  14. नवतनवा – दुर्ग एक्सप्रेस (18206): 7 जून को रद्द
  15. चिरमिरी – अनुपपुर पैसेंजर (51755): 3, 5, 7 जून को रद्द
  16. अनुपपुर – चिरमिरी पैसेंजर (51756): 3, 5, 7 जून को रद्द
  17. कटनी – चिरमिरी पैसेंजर (61601): 2, 7 जून को रद्द
  18. चिरमिरी – कटनी पैसेंजर (61602): 3, 8 जून को रद्द

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें:

  1. बरौनी – गोंदिया एक्सप्रेस (15231): 2 से 6 जून तक बरौनी, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट होते हुए चलेगी।
  2. गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस (15232): 2 से 6 जून तक गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी होते हुए चलेगी।

यात्रियों से अपील:

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा प्रारंभ करने से पहले ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा NTES/139 से प्राप्त कर लें। साथ ही, विस्तृत समय और स्टॉपेज की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES ऐप का उपयोग करें।

रेलवे ने यात्रियों से हो रही असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और सहयोग की अपेक्षा की है।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest