बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर एक बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है। बिलासपुर जिले के एक परीक्षा केंद्र में कुछ परीक्षार्थियों को समय रहते पहुंचने के बावजूद परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया। आरोप है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही केंद्र का गेट बंद कर दिया गया, जिससे लगभग एक दर्जन अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गए।
परेशान अभ्यर्थियों ने बताया कि वे तय समय के भीतर परीक्षा केंद्र पहुंचे थे, लेकिन उन्हें गेट के बाहर ही रोक दिया गया। उनका कहना है कि परीक्षा प्रारंभ होने से कुछ मिनट पहले ही गेट बंद कर दिया गया, जबकि प्रवेश की समयसीमा पूरी नहीं हुई थी। गेट के बाहर खड़े अभ्यर्थियों ने जब अंदर जाने की कोशिश की, तो वहां तैनात स्टाफ ने उन्हें यह कहकर रोक दिया कि प्रवेश का समय समाप्त हो चुका है।
इस लापरवाही से निराश परीक्षार्थियों का कहना है कि उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी में महीनों की मेहनत की थी, लेकिन व्यवस्थाओं की खामियों की वजह से उन्हें अवसर से वंचित होना पड़ा। कुछ अभ्यर्थियों ने अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
परीक्षा के लिए प्रदेशभर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे और निर्देश दिए गए थे कि परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाए। बावजूद इसके, समय रहते पहुंचे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश न मिलने से परीक्षा संचालन व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
मामले पर अब तक जिला प्रशासन या परीक्षा आयोजक व्यापम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से उच्च अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाएंगे।