Sunday, August 3, 2025
Homeक्राइमसिविल लाइन थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई –...

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई – अवैध हथियार बरामद, 9 आरोपी हिरासत में…

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा जरहाभाठा एवं मंगला क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष रात्रिकालीन अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई 1 अगस्त की रात से 2 अगस्त की सुबह तक चली, जिसमें पुलिस ने अपराध की आशंका एवं सार्वजनिक शांति भंग करने वाले तत्वों पर सख्त कदम उठाए। इस दौरान अवैध हथियारों सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए, जबकि छह अन्य को प्रतिबंधात्मक धाराओं में हिरासत में लिया गया।

अवैध हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने रात में गश्त करते हुए तीन व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर संदिग्ध अवस्था में अवैध धारदार हथियारों के साथ पकड़ा। इन आरोपियों के पास से दो चापड़ और एक लोहे का चाकू बरामद किया गया। आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. अनिल बंजारे, पिता परमेश्वर, उम्र 29 वर्ष, निवासी – मिनीबस्ती, जरहाभाठा
  2. सूरज कोशले, पिता नरेश कोशले, उम्र 22 वर्ष, निवासी – मझवापारा, जरहाभाठा
  3. प्रफुल्ल डाहिरे, पिता स्व. रहस लाल डाहिरे, उम्र 25 वर्ष, निवासी – मझवापारा, जरहाभाठा

इनके विरुद्ध शस्त्र अधिनियम की धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है।

शांति भंग की आशंका में कार्रवाई

इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में भय और अराजकता फैलाने की आशंका को देखते हुए छह और व्यक्तियों को प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया। इन व्यक्तियों की पहचान निम्नानुसार की गई है:

  1. रामायण पटेल, निवासी – शांति चौक, मंगला
  2. निलेश पटेल, निवासी – शांति चौक, मंगला
  3. अभिषेक मनहर, निवासी – राजीव गांधी चौक, मझवापारा
  4. प्रहलाद गेंदले, निवासी – संजय नगर, तालापारा
  5. राहुल नुरूटी, मूल निवासी – लोहारा, कबीरधाम; हाल – देवरीखुर्द, सिरगिट्टी
  6. यासिन अली, निवासी – तालापारा, थाना सिविल लाइन, बिलासपुर

पुलिस ने इन सभी को सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने की आशंका के तहत अभिरक्षा में लेकर वैधानिक कार्रवाई की।

बिलासपुर पुलिस की सख्त चेतावनी

सिविल लाइन पुलिस की यह कार्रवाई स्पष्ट संकेत देती है कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। प्रशासन ने यह भी दोहराया कि भविष्य में भी असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों के विरुद्ध इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से अपील की गई है कि वे पुलिस को सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल दें।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest