Monday, August 4, 2025
Homeक्राइमऑपरेशन मुस्कान: बिलासपुर पुलिस ने अपहृत 151 बच्चों को सकुशल परिजनों से...

ऑपरेशन मुस्कान: बिलासपुर पुलिस ने अपहृत 151 बच्चों को सकुशल परिजनों से मिलाकर लौटाई मुस्कान…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर के निर्देशानुसार प्रदेशभर में जुलाई माह के दौरान “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य अपहृत एवं लापता बच्चों की बरामदगी था। इस अभियान में बिलासपुर जिले ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित करते हुए कुल 151 बच्चों की दस्तयाबी कर पूरे प्रदेश में एक उदाहरण प्रस्तुत किया।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान को गंभीरता से अमल में लाया गया। उन्होंने जिले में दर्ज सभी लंबित अपहरण प्रकरणों की स्वयं समीक्षा कर प्रत्येक मामले की गहराई से जांच और विश्लेषण कर दस्तयाबी के निर्देश जारी किए। इसके साथ ही राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने को कहा गया।

तकनीकी सहायता और मुखबिर तंत्र की मजबूती
इस सफलता के पीछे तकनीकी संसाधनों और सूचनातंत्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए विभिन्न राज्यों से मिली सूचनाओं के आधार पर टीमें गठित कीं, जिन्हें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में भेजा गया। इन टीमों ने अथक प्रयासों से अपहृत बच्चों को खोज निकाला।

14 बालक और 137 बालिकाएं हुईं बरामद
01 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चले इस अभियान के दौरान बिलासपुर पुलिस ने 14 बालकों और 137 बालिकाओं, कुल मिलाकर 151 बच्चों की सफलतापूर्वक बरामदगी की। इनमें से कुछ बच्चे 6 से 9 साल पहले गुम हुए थे, जो अब अपने परिजनों से मिलकर भावुक हो उठे। उनके चेहरों पर लौटती मुस्कान ने ऑपरेशन मुस्कान को सच्चे अर्थों में सार्थक बना दिया।

एसएसपी रजनेश सिंह ने दी शाबाशी और इनाम की घोषणा
इस महत्वपूर्ण अभियान में सफलता प्राप्त करने पर एसएसपी रजनेश सिंह ने जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों और विवेचकों को शाबाशी दी तथा नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि यह टीमवर्क और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

पहले भी मिल चुका है राज्य में पहला स्थान
गौरतलब है कि जून माह में चलाए गए ऑपरेशन तलाश के दौरान भी बिलासपुर पुलिस ने 1056 गुमशुदा महिला-पुरुषों की बरामदगी कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। ऑपरेशन मुस्कान में भी इसी जुझारू भावना से कार्य कर जिले ने फिर एक बार अपनी कार्यकुशलता और जनसेवा की भावना को सिद्ध किया है।


टिप्पणी:
बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार दूसरे माह उल्लेखनीय सफलता हासिल करना इस बात का प्रमाण है कि जब प्रशासन संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य करता है, तो सामाजिक बदलाव संभव होता है। ऑपरेशन मुस्कान न सिर्फ गुमशुदा बच्चों के लिए एक आशा की किरण है, बल्कि यह समाज को यह संदेश भी देता है कि सुरक्षा व्यवस्था सजग है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest