बिलासपुर। शहर में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने और अवैध हथियार बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसने के निर्देश एसएसपी रजनेश सिंह द्वारा जारी किए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के पालन में तोरवा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध रूप से बटनदार स्प्रिंगदार चाकू बेचने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 14 अगस्त 2025 को थाना तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि बुधवारी बाजार महेश स्वीट्स के पास एक युवक अवैध रूप से धारदार बटनदार स्प्रिंगदार चाकू बेच रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल एवं सीएसपी (कोतवाली) गगन कुमार (IAS) के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके से आरोपी को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम है –
- शाहबाज अंसारी, पिता सलीम खान अंसारी, उम्र 24 वर्ष, निवासी गणेश नगर, चुचुहियापारा, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर।
आरोपी के कब्जे से 12 नग बटनदार स्प्रिंगदार चाकू जब्त किए गए हैं, जिन्हें वह एक रिंगनुमा तार में बांधकर राहगीरों को दिखा-दिखाकर बिक्री कर रहा था।
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि शहर में अवैध हथियारों की बिक्री पर रोक लगाई जा सके और चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
पुलिस का सख्त संदेश
एसएसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध हथियारों का कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस लगातार निगरानी कर रही है और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच-पड़ताल की जा रही है।