बिलासपुर। सिविल लाइन थाना परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक, महिला मंजू टंडन अपने पति संजू टंडन पर की गई पुलिस कार्रवाई से नाराज़ थी और इसी गुस्से में उसने यह कदम उठाया।
दरअसल, पुलिस ने संजू टंडन के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से नाराज पत्नी मंजू टंडन सोमवार को थाना परिसर पहुंची और वहां जमकर हंगामा किया। इसी दौरान उसने अचानक अपने पास रखा पेट्रोल निकालकर खुद पर उड़ेल लिया और आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल हस्तक्षेप कर उसे काबू में किया और किसी तरह बड़ी घटना को टाल दिया।
सीएसपी सिविल लाइन निमितेष सिंह ने बताया कि मंजू टंडन के खिलाफ भी धारा 151 (शांति भंग की आशंका) के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस घटना के बाद थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।