Saturday, August 30, 2025
Homeक्राइमतालापारा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई – सड़क किनारे जुआ खेलते 11...

तालापारा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई – सड़क किनारे जुआ खेलते 11 जुआरी गिरफ्तार, 52 हजार नकद समेत मोटरसायकल–मोबाइल जप्त…

बिलासपुर। तालापारा क्षेत्र में खुलेआम सड़क किनारे ताश के पत्तों पर दांव लगाने वाले जुआरियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने पीपल चौक, बजरंग चौक तालापारा क्षेत्र में दबिश देकर 11 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ लिया।

क्या-क्या मिला मौके से?

पुलिस ने आरोपियों से बड़ी मात्रा में जुआ सामग्री और रकम जब्त की।

  • नगद रकम ₹52,000
  • 04 मोटरसायकल
  • 09 मोबाइल फोन
  • ताश के 52 पत्ते

गिरफ्तार जुआरी

पुलिस ने मौके से जिन आरोपियों को पकड़ा है उनके नाम इस प्रकार हैं –

  1. इरफान खान (25 वर्ष), तालापारा
  2. मुख्तार अली (28 वर्ष), तालापारा संजय नगर
  3. नितेश चेलकर (20 वर्ष), एकता चौक
  4. सैय्यद टीपू सुल्तान (20 वर्ष), तालापारा
  5. उबैद आरीफ (18 वर्ष), तालापारा
  6. अनीश राही (36 वर्ष), बजरंग चौक तालापारा
  7. संजय बघेल (22 वर्ष), तालापारा
  8. सागर उमने (23 वर्ष), तालापारा
  9. खालिफ मलिक (33 वर्ष), यदुनंदन नगर तिफरा
  10. मोसिम खान (31 वर्ष), लिंक रोड विघा नगर
  11. तुषार रात्रे (18 वर्ष), बजरंग चौक तालापारा

29 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर तत्काल मौके पर दबिश दी। मौके पर सभी आरोपी ताश के पत्तों से “कट पत्ती” नामक जुआ खेलते हुए पाए गए। पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा और मौके से नकद रकम, वाहन व मोबाइल जब्त किया।

सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 998/2025 धारा 3(2) जुआ (प्रति-निषेध) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। समाज में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह की कार्यवाही आगे भी की जाएगी।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest