Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमकांग्रेस कार्यक्रम के बाद मारपीट, छह युवक हिरासत में, एसएसपी ने दिए...

कांग्रेस कार्यक्रम के बाद मारपीट, छह युवक हिरासत में, एसएसपी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, गुंडा फाइल खोलने की तैयारी…

बिलासपुर। मुंगेली नाका स्थित ग्राउंड में कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद माहौल अचानक बिगड़ गया। कार्यक्रम से लौटते समय कुछ युवकों के बीच गाड़ी ओवरटेकिंग की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई और मारपीट की नौबत आ गई। इस दौरान एक पक्ष के युवकों ने नुकीली वस्तु से हमला कर दूसरे पक्ष के युवकों को चोट भी पहुंचाई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को नियंत्रित किया। घायल युवकों को सामान्य चोटें पाई गईं, फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

6 आरोपियों को लिया हिरासत में

घटना में शामिल दोनों पक्षों के 6 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –

  1. शेख ताहिर पिता शेख रहमान (26 वर्ष), निवासी मसनगंज थाना सिविल लाइन
  2. मोहम्मद हसन पिता मोहम्मद हामिद (25 वर्ष), निवासी मसनगंज थाना सिविल लाइन
  3. राजीव राज बघेल पिता अशोक बघेल (21 वर्ष), निवासी मंदिर चौक जरहा भाटा थाना सिविल लाइन
  4. प्रतीक लाल बघेल पिता अशोक बघेल (18 वर्ष), निवासी सिंधी कॉलोनी थाना सिविल लाइन
  5. आकाश मिश्रा पिता राजीव मिश्रा (22 वर्ष), निवासी गटोरी रतनपुर
  6. प्रांजल मसीह पिता प्रवीण मसीह (19 वर्ष), निवासी ओम नगर जरहा भाटा थाना सिविल लाइन

सख्त कार्रवाई के निर्देश

एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व के प्रकरणों की जांच की जाए। यदि संगठित अपराध से जुड़े तथ्य सामने आते हैं तो उनके विरुद्ध संगठित अपराध की धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही आरोपियों की गुंडा फाइल भी खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सभी आरोपियों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जा रही है।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest