Saturday, November 8, 2025
Homeरेलवेदुर्ग–हरिद्वार के बीच यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन, दो-दो फेरे में कुल...

दुर्ग–हरिद्वार के बीच यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन, दो-दो फेरे में कुल चार ट्रिप — कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा का अवसर…

रायपुर, 08 नवम्बर 2025।
त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने दुर्ग–हरिद्वार–दुर्ग के मध्य विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा का अवसर प्रदान करने के लिए यह स्पेशल ट्रेन कुल चार ट्रिप (दो-दो फेरे) के लिए चलाई जा रही है।

रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 08743 दुर्ग–हरिद्वार स्पेशल दुर्ग से 09 और 16 नवम्बर 2025 को रवाना होगी, जबकि गाड़ी संख्या 08744 हरिद्वार–दुर्ग स्पेशल हरिद्वार से 10 और 17 नवम्बर 2025 को लौटेगी। सभी श्रेणियों में पर्याप्त संख्या में सीटें उपलब्ध हैं, यात्रीगण अपनी सुविधा अनुसार आरक्षण करा सकते हैं।

गाड़ी संख्या 08743 दुर्ग–हरिद्वार स्पेशल का समय

यह ट्रेन दुर्ग से सुबह 11.00 बजे रवाना होकर क्रमशः रायपुर 11.36 बजे, भाटापारा 12.28 बजे, उसलापुर 13.45 बजे, पेंड्रा रोड 15.13 बजे, कटनी मुड़वारा 19.20 बजे होते हुए अगले दिन सुबह 7.05 बजे आगरा कैंट, 11.10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुँचकर 15.40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 08744 हरिद्वार–दुर्ग स्पेशल का समय

वापसी में यह ट्रेन हरिद्वार से रात 21.00 बजे रवाना होकर हजरत निजामुद्दीन 2.15 बजे, आगरा कैंट 5.00 बजे, कटनी मुड़वारा 17.35 बजे, पेंड्रा रोड 21.10 बजे, उसलापुर 23.40 बजे, भाटापारा 00.40 बजे, रायपुर 01.40 बजे होते हुए अगले दिन 03.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

कोच संरचना

इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 18 कोच लगाए गए हैं, जिनमें —

  • 02 एसएलआरडी कोच,
  • 07 सामान्य कोच,
  • 08 स्लीपर कोच,
  • 01 एसी-थ्री सह एसी-टू कोच शामिल हैं।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे भीड़ से बचने और सुविधाजनक यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण करा लें। यह स्पेशल ट्रेन न केवल उत्तर भारत के तीर्थस्थल हरिद्वार तक सीधा संपर्क प्रदान करेगी, बल्कि त्योहारी मौसम में यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने का बेहतर अवसर भी देगी।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest