Wednesday, November 12, 2025
Homeक्राइमतीन करोड़ की नकदी बरामदगी: महाराष्ट्र पासिंग कार से पुलिस को बड़ी...

तीन करोड़ की नकदी बरामदगी: महाराष्ट्र पासिंग कार से पुलिस को बड़ी सफलता, हवाला कारोबार से जुड़ाव की आशंका…

बालोद, छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए महाराष्ट्र पासिंग की एक संदिग्ध क्रेटा कार से करोड़ों रुपए की नकदी बरामद की है। मोखा गांव के पास पीछा करते हुए बालोद थाना क्षेत्र के पड़कीभाट बाईपास में पुलिस ने इस कार (MH 04 MA 8035) को रोका। तलाशी के दौरान पुलिस को कार के भीतर से नोटों से भरे कई बंडल मिले, जिनकी कुल राशि लगभग तीन करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि कार में नकदी को सीटों के नीचे बनाए गए गुप्त खांचों में बड़ी सावधानी से छिपाया गया था, ताकि जांच के दौरान संदेह न हो। पुलिस ने कार में सवार दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दोनों से रकम के स्रोत और गंतव्य के बारे में जानकारी ली जा रही है।

जांच में यह भी सामने आया है कि यह भारी-भरकम रकम रायपुर से महाराष्ट्र ले जाई जा रही थी। पुलिस को शक है कि इसका संबंध हवाला कारोबार से हो सकता है। इस सिलसिले में आयकर विभाग और खुफिया एजेंसियों को भी जानकारी दी गई है ताकि रकम के स्रोत और नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

फिलहाल बालोद पुलिस और स्टेट बैंक की टीम संयुक्त रूप से बरामद नोटों की गिनती में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार रकम दो करोड़ से अधिक है, लेकिन सटीक आंकड़ा गिनती पूरी होने के बाद ही सामने आएगा।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह अब तक जिले की सबसे बड़ी नकदी बरामदगी है। कार का पंजीयन महाराष्ट्र के ठाणे जिले से जुड़ा हुआ बताया गया है। इस खुलासे के बाद न केवल पुलिस विभाग बल्कि आर्थिक अपराध शाखा और अन्य जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं।

जांच में नए खुलासों की उम्मीद

बालोद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों संदिग्धों से लगातार पूछताछ जारी है। रकम के स्रोत, मकसद और संभावित नेटवर्क से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह मामला बड़े हवाला रैकेट या अन्य आपराधिक नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।

इस सनसनीखेज बरामदगी के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है, और पुलिस की आगे की जांच से ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest