Saturday, August 30, 2025
Homeबिलासपुरआज रद्द रहेंगी तीन लोकल ट्रेनें, कुछ गाडिय़ां चलेंगी विलंब से, रेल...

आज रद्द रहेंगी तीन लोकल ट्रेनें, कुछ गाडिय़ां चलेंगी विलंब से, रेल लाइन पर चल रहा मरम्मत कार्य

 

बिलासपुर- (ताज़ाख़बर36गढ़) एसईसीआर क्षेत्र में लाइन मरम्मत कार्य के चलते शनिवार को झारसुगड़ा-गोंदिया पैसेंजर रद्द रही। वहीं रविवार को बिलासपुर-रायपुर मेमू, रायपुर-डोंगरगढ़ व डोंगरगढ़-रायपुर मेमू लोकल रद्द रहेगी। बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया कलमाना रेल खंडों में होने वाले मरम्मत कार्य के चलते इन गाडिय़ों का परिचालन रद्द किया गया है। ये गाडिय़ां 23 सितंबर को भी नहीं चलेंगी। वहीं कुछ ट्रेनों को निर्धारित समय से विलंब से रवाना किया जाएगा।

शनिवार सुबह बिलासपुर से चांपा और चांपा से झारसुगड़ा के बीच 5 घंटे का रेलवे ने मेगा ब्लॉक लिया। इसके चलते बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर अप एंड डाउन, दोनों ट्रेनें रदद रहीं। इस रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेनें इतवारी-टाटानगर पैसेंजर और बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर को विलंब से चलाया गया।

16 व 23 सितंबर को नहीं चलेंगी ये गाडिय़ां-
– बिलासपुर-रायपुर (68727) मेमू लोकल।

– रायपुर-डोंगरगढ़ (68729) मेमू लोकल।
– 17 व 24 सितम्बर को डोंगरगढ़-रायपुर (68730) मेमू लोकल।

– 16 व 23 सितंबर को विलंब से चलने वाली गाडिय़ां:-
0 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर (58111) टाटानगर से 4 घंटे लेट से चलेगी।
0 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस (18239) गेवरारोड से 3 घंटे देरी से रवाना होगी।
0 रायपुर-दुर्ग (68725) मेमू रायपुर से 5 घंटे देरी से रवाना होगी
0 17 व 24 सितंबर को इंटरसिटी एक्सप्रेस (12856) इतवारी से 2 घंटे लेट से छूटेगी।
0 15 व 22 सितंबर को भगत की कोठी -विशाखापटनम एक्सप्रेस (18574) भगत की कोठी से 4 घंटे विलंब से रवाना होगी।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest