Monday, December 23, 2024
HomeखेलWorld Cup 2019: हैट्रिक लेने के बाद शमी का खुलासा, कहा-माही भाई...

World Cup 2019: हैट्रिक लेने के बाद शमी का खुलासा, कहा-माही भाई ने बोला था कि…

अफगानिस्तान पर रोमांचक जीत के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कहना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के रोमांचक विश्व कप मुकाबले के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें सलाह दी थी कि वह हैट्रिक गेंद में यॉर्कर डाले और उन्होंने भी ऐसा करने के बारे में ही सोचा था.

ख़ास बात यह है कि वह चेतन शर्मा के बाद विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. साल 1987 विश्व कप में चेतन शर्मा द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ यह हैट्रिक हासिल की गई थी. वहीं 50 ओवरों के विश्व कप के इतिहास में यह 10वीं हैट्रिक भी है.

तेज गेंदबाज शमी ने 10 ओवर में चार विकेट झटकने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, ‘‘रणनीति सरल थी और वो यॉर्कर डालने की थी और यहां तक कि माही भाई ने भी इसी का सुझाव उन्हें दिया था और आगे वे कहते हैं कि, ‘अब कुछ भी मत बदलो क्योंकि तुम्हारे पास हैट्रिक हासिल करने शानदार मौका है.’ , ‘‘हैट्रिक एक शानदार उपलब्धि है और तुम्हें इसके लिये कोशिश करनी चाहिए. इसलिए मैंने वही किया जो मुझे बताया था.’’ बता दें कि कल खेले गए मैच में भारत को 11 रन से जीत हासिल हुई है.

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!