Advertisement
बिलासपुरराजनीति

किसानों को सूखा राहत मुआवजा दिलाने बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी जसबीर सिंह ने एसडीएम को सौप ज्ञापन

बिलासपुर-बिल्हा(ताज़ाख़बर36गढ़)– आम आदमी पार्टी के बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंह द्वारा अनुविभागीय अधिकारी बिल्हा को सूखा राहत कोष के तहत किये गए आवेदन अस्वीकार करने के विरोध में आज एसडीएम कार्यालय में समर्थकों के साथ धरने पर बैठने की चेतावनी दे डाली जिसे शांत करते हुए एसडीएम ने आवेदन को डाक चिट्ठी से स्वीकार कर लिया।

ज्ञात हो कि बिल्हा क्षेत्र में फैली अनियमितताओं पर्दाफ़ाश करने एवं क्षेत्रवासियों को हो रही समस्याओ के निदान करने के उद्देश्य से आप पार्टी लगातार तत्परता के साथ जन-जन की आवाज़ उठाने के लिए कमर कस रखी है जिसके तहत बिल्हा क्षेत्र की 466 एकड़ भूमियो के लिए शासन द्वारा सूखा राहत राशि लगभग 12लाख 57हजार मिलना है परन्तु आप पार्टी के क्षेत्रीय दौरे में हितग्राही किसानों संवाद कर 140 आवेदन प्राप्त हुआ जहां जानकारी मिली कि राहत कोष में लगभग 85 हजार ही राशियों का भगतान किया गया है शेष राशि लगभग 11 लाख 72 हजार राशि आनी बाकी है जिसके लिए सरदार जसबीर सिंह ने किसानों की समस्या दूर करने आवेदन पत्र के साथ 400 पृष्टों के किसानों की मांगों का चिट्ठा संलग्न कर अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) बिल्हा देने पहुंचे जहाँ पहले तो एसडीएम ने नियमो का हवाला देते हुए आवेदन स्वीकार करने से मना कर दिया जिसके बाद आप प्रत्याशी जसबीर सिंह पार्टी कार्यालय में आवेदन अस्वीकार करने के विरोध में अनशन पर बैठने की एसडीएम को चेतावनी दी जिसपर मामले को शांत करते हुए एसडीएम बिल्हा ने आवेदन को डाक चिट्ठी के माध्यम से स्वीकार करने तैयार हो गए।

error: Content is protected !!