Saturday, December 21, 2024
Homeअन्यगाडी बिगड़ने की वजह से विधायक देवती कर्मा को बीच सड़क में...

गाडी बिगड़ने की वजह से विधायक देवती कर्मा को बीच सड़क में ही कुर्सी लगाकर बैठना 

कोंडागांव – रायपुर से लौटते वक्त बीच रास्ते में ही दंतेवाडा की विधायक देवती कर्मा की बुलेट प्रुफ गाडी खराब हो गई। गाडी बिगड़ने की वजह से विधायक देवती कर्मा को बीच सड़क में ही कुर्सी लगाकर बैठना  पडा। विधायक देवती कर्मा को सड़क में बैठे देख लोगो को आश्चर्य भी हुआ और विधायक से मिलने  उनके पास पहुचे।बिगडे वाहन को लेकर देवती कर्मा ने सरकार को आडे हाथों लेते हुए भेदभाव का आरोप लगाया।दंतेवाडा विधायक देवती कर्मा रायपुर से राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए वोटिंग से शामिल होकर वापस दंतेवाडा जा रही थी। शासन की ओर से उन्हें बुलेट प्रुफ गाडी दी गई हैं।रायपुर से लौटते समय कोंडागांव शहर के करीब उनकी बुलेत्प्रुफ़ गाडी बिगड़ गई,गाडी बिगड़ने पर उसके बनाते समय विधायक देवती कर्मा बीच सडक में ही कुर्सी लगाकर बैठ गई. बारबार गाडी बिगड़ने पर विधायक देवती कर्मा ने प्रदेश सरकर के मुखिया रामन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है की उनकी सरकार है वे लोग अच्छी गाडी में घूमते है और मुझे बिगड़ी गाडी दिए है।जो कही भी ख़राब हो जाती है. मुख्यमंत्री का जिधर घुमाते है उस क्षेत्र की स्थिति अलग है और मेरा क्षेत्र जंगल एरिया में है जहा रोड नहीं है कि है बिगडी गाडी की वजह से कई बार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में फंस चुकी हूं। उसके बाद भी सरकार नही सोचती है तो क्या कर सकते है अब तो सरकार को गाडी बदलने के लिए बोलना ही छोड़ दिया .गौर तलब है कि इसके पहले भी विधायक देवती कर्मा ने शासन से दी गई गाडी को बदलने का अनुरोध किया था।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!