देश में ड्राइवरहीन कारों के आने के सपने पर अब लगभग रोक लग गई है।यदि आप भी अभी तक यह इंतजार कर रहे थे कि कब देश में ड्राइवरहीन कारें दस्तक दें तो आपका यह सपना अब सपना ही रह जाएगा। क्योंकि भारत में ड्राइवरहीन कारें नहीं आएंगी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार देश में ड्राइवरलेस कारों को अनुमति नहीं देगी।उन्होंने कहा, “भारत में ऐसी किसी टेक्नोलॉजी को अनुमति नहीं दी जाएगी जिससे लोगों की नौकरियां प्रभावित हों।” हालांकि, गडकरी ने कहा कि युवाओं का बेरोजगार रहना एक समस्या है और देश में फिलहाल 22,000 ड्राइवरों की कमी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार का ध्यान बेरोजगारी को खत्म करने के लिए अधिक रोजगार पैदा करने पर है। “हम ऐसे वाहनों को सड़कों कैसे चलने कि अनुमति दे सकते हैं जब हमारे पास बहुत से बेरोजगार लोग हैं?”