आरबीआई के सूत्रों से खबर आई है कि 200 रुपये के नोट लाने की तारीख तय हो चुकी है. जानकारी के तहत अगले महीने 200 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे.अगस्त महीने के पहले हफ्ते में लोगों के पास 200 रूपए के नए नोट होंगे. आरबीआई प्रेस में 500 रुपये के नोट की छपाई भी बढ़ा दी गयी है. 200 रुपये के नये नोट बाजार में लाने से छोटे नोटों की कमी दूर करने की आरबीआई की कोशिश है. सिफारिशें हैं कि इस नोट को सिर्फ बैंक के जरिए ही देने की सुविधा रखी जाए. यह नोट ATM द्वारा उपलब्ध नहीं करवाए जाएंगे.