Wednesday, December 11, 2024
Homeअन्यDM जांच रिपोर्ट: गोरखपुर हादसे के लिए पूर्व प्रिंसपल आर के मिश्रा...

DM जांच रिपोर्ट: गोरखपुर हादसे के लिए पूर्व प्रिंसपल आर के मिश्रा समेत 4 जिम्मेदार, कफील को क्लीन चिट

गोरखपुर जिला के डीएम ने मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपी जांच रिपोर्ट
गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से हुई 60 मौत पर जिला अधिकारी (डीएम) ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंप दी है। रिपोर्ट में ऑक्सीजन सप्लाई में रुकावट होने की बात स्वीकार की गई है। गौरतलब है कि योगी सरकार इस हादसे के लिए ऑक्सीजन की कमी को खारिज करती रही है। डीएम ने अपनी रिपोर्ट में कॉलेज के प्रिंसिपल आर के मिश्रा, एनीसथीसिया विभाग के एचओडी और ऑक्सीजन सप्लाई प्रभारी डॉक्टर सतीश को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए जिम्मेदार बताया है।
डीएम ने रिपोर्ट में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राजीव मिश्रा को इस मामले के लिए मुख्य तौर पर जिम्मेदार ठहराया है।
राजीव मिश्रा को कंपनी को बकाया रुपया भुगतान न करने के लिए दोषी ठहराया गया है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के बाद प्रिंसिपल राजीव मिश्रा को लापरवाही और प्रशासनिक कमियों के चलते पहले ही निलंबित कर दिया गया था।
गोरखपुर: BRD मेडिकल कॉलेज में इंसेफेलाइटिस का कहर जारी, तीन दिन में 34 मासूमों की मौत
रिपोर्ट में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी पुष्पा सेल प्राइवेट लिमिटेड, ऑक्सीजन यूनिट के इंचार्ज डॉक्टर सतीश और ऑक्सीजन खरीदने वाली समिति के अध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं इस मामले में डॉक्टर कफील को क्लीन चिट दे दी गई है।
जांच रिपोर्ट में बालरोग विभाग के प्रमुख डॉक्टर कफील खान को सरकार ने उनके पद से हटा दिया था।
हालांकि ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले फर्म का कहना है कि अस्पताल को ऑक्सीजन की आपूर्ति का अनुबंध मार्च में ही समाप्त हो गया था। उसके बाद अनुबंध का नवीनीकरण नहीं किया गया।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!