Wednesday, December 11, 2024
Homeअन्यये है असली 200 रुपए का नया नोट, RBI ने किया पेश

ये है असली 200 रुपए का नया नोट, RBI ने किया पेश

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) शुक्रवार को 200 रुपए का नोट जारी करेगा. इसको लेकर सरकार ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी थी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जाली नोटों पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. 200 रुपए का नोट होगा काफी उपयोगी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 100 रुपए और 500 रुपए के बीच का कोई नोट अभी तक उपलब्ध नहीं है, इसलिए RBI का मानना है कि 200 रुपए का नोट काफी उपयोगी होगा और इससे नोटों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा सकेगी.कालेधन को रोकने के लिए ये कदम जरूरी माना जा रहा है कि 200 रुपए के 50 करोड़ नोट मार्केट में लाए जा सकते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि 200 रुपए के नोट लाने का उद्देश्य बिना टैक्स दिए कैश रखने वाले लोगों पर शिकंजा कसना और कालेधन को रोकना है.क्या होगा फायदा 200 के नोट के दो फायदे होंगे- एक तो कैश लेनदेन में आसानी होगी और दूसरा इससे कुल करंसी में छोटे नोटों की संख्या बढ़ जाएगी. आपको बता दें कि नोटबंदी से पहले 500 के 1,717 करोड़ नोट थे और 1000 के 686 करोड़ नोट थे. SBI के शोध के मुताबिक, नोटबंदी के बाद बड़े नोटों के शेयर में 70 फीसदी की कमी आई है.

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!