Tuesday, April 22, 2025
Homeअन्यगायों की मौत पर जोगी कांग्रेस का हल्लाबोल सौंपा ज्ञापन

गायों की मौत पर जोगी कांग्रेस का हल्लाबोल सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर ,, दुर्ग बेमेतरा जिले के राजपुर और गोडमर्रा गांव के गौशाला में सैकड़ों की संख्या में भूख से गायों की मौत के मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के कार्यकर्ताओं ने आज जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्यमंत्री,एवं मंत्री और अधिकारियों के खिलाफ पशु परिरक्षण एवं क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की गई।

गौरतलब हो कि प्रदेश में गायों की मौत का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है। आज इस मामले में जनता कांगे्रस छत्तीसगढ़ जोगी के कार्यकर्ताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है। राजपुर और गोडमर्रा के गाव में भाजपा नेता की गौशाला में तीन सौ पचास से ज्यादा गायों की भूख से मौत हो गई है। इस मामले में गौसेवा, पशु विभाग और उच्च पदों पर बैठे प्रभावशाली लोगों के क्रियाकलाप पर सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं। जनता कांग्रेस का आरोप है कि सरकारी खजाने से गौसेवा केंद्रों को अनुदान के नाम पर निजी उपयोग के लिये करोड़ों रुपये बांटे गये हैं। गायों की देखभाल करने और उन्हें चारा पानी देने के बजाए गायों को भूखा प्यासा रखा गया जिसका परिणाम बड़ी संख्या में गायों की मौत के रुप में सामने आ चुका है। अब इस मामले में जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीधे तौर पर मोर्चा खोलते हुये आज बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने बकायदे गौ का मुखौटा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें गौशाला में भ्रष्टाचार, गायों की मौत के मामले में दोषी अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री और मंत्री एवं गौसेवा आयोग के सदस्यों के खिलाफ पशु कू्ररता अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा अमरैय्या चौक पर भी प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से कार्यकारी अध्यक्ष संतोष दुबे, अनिल टाह, विशवंभर गुलहरे, समीर अहमद, जीतु ठाकुर, गजेंद्र श्रीवास्तव, मारगेट बेंजामिन, विकास दुबे, विक्रम तिवारी, बंटी खान, रामकुमार पाटले, विजय दुबे, देवनारायण, गोपाल यादव समेत बड़ी संख्या में जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!