छत्तीसगढ़| जहां लोग इतनी तरक्की कर रहे हैं वहीं अब छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी ने भी दस्तक दे दी है. आपको बता दें की छत्तीसगढ़ सरकार ने भी अब वहां की जनता को आगे बढ़ाने का भी फैसला कर लिया है. छत्तीसगढ़ सीएम रमन सिंह ने अपनी आगामी योजनाओं के बारे में लूगो को जानकारी दी. उन्होंने बताया की इससे पहले वो अबूझमाड़ में दौरा करने आए थे जिसके बीच वहां के युवकों के मांग की थी. ऐसे में राज्य सरकार ने स्काई योजना के तहत मोबाइल देने का फैसला किया है. जिसके बाद 1500 टावर भी जल्द ही लगा दिए जाएँगे.
रमन सिंह ने कहा कि इसके लिए 1500 मोबाइल टॉवर लगेंगे. जिसमें 400 से ज्यादा बस्तर में लगेंगे. मोबाइल का लाभ 40-45 लाख परिवारों को मिलेगा. राज्य के युवा आगे बढ़ रहे हैं. गांव-गांव जुड़ रहा है. इसके साथ ही राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यही वजह है कि सुकमा और कांकेर के बच्चे यूपीएससी और पीएसी में चयनित हो रहे हैं. राज्य सरकार ने प्राथमिक स्तर पर 37 हजार स्कूलों का निर्माण कराया है.