Wednesday, February 12, 2025
Homeअन्यफलाहारी बाबा ने जेल में मांगा नारियल पानी, कोर्ट में कहा- मैं...

फलाहारी बाबा ने जेल में मांगा नारियल पानी, कोर्ट में कहा- मैं नपुंसक

फलाहारी बाबा ने जेल में मांगा नारियल पानी, कोर्ट में कहा- मैं नपुंसक

बलात्कारी फलाहारी बाबा

बलात्कार के आरोपों में घिरे फलाहारी बाबा को अलवर पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. बाबा ने गिरफ्तारी से पहले खूब नौटंकिया की मगर उसकी दाल नहीं गली. पुलिस उसे हिरासत में लेकर स्ट्रेचर पर लादकर एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ले आई, जहां तीन डॉक्टरों की मेडिकल टीम ने आरोपी बाबा को पूरी तरह से ठीक बताया.

पुलिस बोली- बाबा ने गुनाह कबूला

इसके बाद पुलिस ने बाबा को खींचकर खड़ा किया और कोर्ट ले गई, जहां पुलिस ने कहा कि बाबा सारे गुनाह कबूल कर रहा है, लिहाजा पूछताछ की जरूरत नहीं है. इस पर कोर्ट ने बलात्कार के आरोपी फलाहारी बाबा उर्फ कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जेल जाने से पहले इस बाबा ने कहा कि हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है.

रात में पानी पीकर सोया ‘फलाहारी’

जेल पहुंचते हीं आरोपी बाबा नारियल पानी मांगने लगा और कहा कि वो फल ही खाता है, लिहाजा जेल का भोजन नहीं खाएगा. इसके लिए जेल अधिकारियों ने राज्य सरकार को लिखा है. तब तक शनिवार की रात बाबा पानी पीकर ही सोया है.

पोटेंसी टेस्ट का आदेश

कोर्ट में बाबा के वकील ने कहा कि बाबा काम वासना पर काबू पाने के लिए जड़ी बूटी का सेवन करते हैं. लिहाजा 60 साल की उम्र में नपुंसक हो गए हैं, जिस पर बाबा की पोटेंसी टेस्ट के भी आदेश हुए हैं.
बाबा के चक्कर में कभी मत पड़नाः पीड़िता
अलवर से जाने से पहले 21 साल की पीड़िता ने लोगों से हाथ जोड़कर कर अपील की. पीड़िता ने कहा कि कभी किसी बाबा के चक्कर में मत पड़िए. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि बाबा कई औरतों को अपने हवस का शिकार बना चुका है.

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!