Advertisement
अन्य

कांग्रेस ने बढ़ाई नक्सल समस्या,गृहमंत्री रामसेवक पैकरा

कांग्रेस ने बढ़ाई नक्सल समस्या,गृहमंत्री       रामसेवक पैकरा

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा एक ​बार फिर अपने बयान के कारण चर्चाओं में हैं. नवरात्र में मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने डोंगरगढ़ गए गृहमंत्री पैकरा ने कहा कि प्रदेश में नक्सल समस्याओं को कांग्रेस ने बढ़ाया है. मीडिया से सवाल जवाब में पैकरा ने यह बयान दिया. हाल ही में कंबल बाबा के दर्शन व उनसे डायबिटिज की दवाई लेने के मामले में बयान देकर चर्चाओं में आए गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने एक बार फिर बयानबाजी कर प्रदेश की राजनीति में आरोप—प्रत्यारोप को हवा दे दी है।उन्होंने कहा था कि प्रदेश सरकार नक्सली समस्या हल करने में विफल है.
इसके जवाब में आज गृहमंत्री पैकरा ने कहा कि नक्सल समस्या के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. कांग्रेस के लगातार सत्ता में रहने के बाद भी नक्सल समस्या हल होने की बजाय उसे बढ़ावा मिला. अब प्रदेश सरकार लगातार इस समस्या को दूर करने बेहतर काम कर रही है. आने वाले समय मे बस्तर से भी माओवादी समस्या समाप्त हो जायेगी।

error: Content is protected !!