Thursday, February 13, 2025
Homeअन्यजब रावण दहन से पहले टूट गया PM मोदी का धनुष!

जब रावण दहन से पहले टूट गया PM मोदी का धनुष!

जब रावण दहन से पहले टूट गया PM मोदी का धनुष!

जब रावण का दहन करने के लिए पीएम मोदी ने धनुष की प्रत्यंचा पर तीर रखा, तो धनुष अचानक टूट गया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को दिल्ली के परेड ग्राउंड में आयोजित दशहरा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मोदी ने धनुष से नहीं बल्कि, हाथ से ही तीर फेंककर प्रतीक स्वरूप रावण का संहार किया.

दरअसल, जब रावण का दहन करने के लिए पीएम मोदी ने धनुष की प्रत्यंचा पर तीर रखा, तो धनुष अचानक टूट गया. यह देखते ही पीएम के चेहरे पर मुस्कान आ गई.

उन्होंने तीर को भाले के रूप में पकड़ते हुए उसे रावण की ओर फेंक दिया. प्रधानमंत्री की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं.

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!