Wednesday, March 26, 2025
Homeअन्यसरपंच,सचिव की मिली भगत से हो रहा गुणवत्ताहीन निर्माण

सरपंच,सचिव की मिली भगत से हो रहा गुणवत्ताहीन निर्माण



बिलासपुर। प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना में सरपंच,सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा किये जा रहे गुणवत्ताहीन निर्माण के विरोध में ग्राम धूमा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई।

उल्लेखनीय है कि सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम धूमा में प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना के तहत मकानों के निर्माण कराया जा रहा है जहाँ उक्त योजना से लाभान्वित हितग्राहियों ने आवास निर्माण में अनियमितता को देखते हुए आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया की ग्रामवासी सरपंच,सचिव और रोजगार सहायक की मिलीभगत से काफी परेशान है। सुलभ शौचालय और आवास निर्माण में जबरदस्ती देरी की जा रही है। और निर्माण कर भी घटिया स्तर का कराया जा रहा है जिसपर आवास का निर्माणाधीन छज्जा गिरने की शिकायत पूर्व में जिलाधीश से की जा चुकी है। लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाई नही की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि आवास योजनान्तर्गत शासन से प्राप्त राशि का भुगतान हितग्राहियों के खाते में आता है परंतु ग्राम सरपंच की मनमानी की वजह से ऐसा नही किया जा रहा है और इस बारे में सरपंच से पूछने पर अभद्र व्यवहार किया जाता है। यही नही अधूरे निर्माण के संबंध में जब ग्राम सचिव से जानकारी मांगी जाती है तो सचिव द्वारा ग्राम पंचायत को सौंपने की बात कही जाती है। ऐसे में ग्रामवासियो के अन्दर सरपंच,सचिव के लिए आक्रोश की भावना बानी हुई है। जबकि गाँव मे ही रोजगार की तलाश के लिए रोजगार सहायक से बात करने पर निर्माणकार्य शुरू होने के बाद कार्य कराने की बात कही जाती है इन सभी समस्याओ से प्रभावित होकर आज धूमा ग्रामवासियो ने फिर से कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!