Advertisement
छत्तीसगढ़बिलासपुरराजनीति

बेरोजगारों को रोज़गार दिलाने का वादा,जोगी कांग्रेस ने निकाली  सायकिल यात्रा 

बिलासपुर। बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ युवा जनता कांग्रेस एवं छात्र संगठन जोगी द्वारा आज छत्तीसगढ़ युवा रोजगार यात्रा का प्रदेशव्यापी आह्वान किया है जिसमें प्रदेश के सभी 90 विधानसभाओ में बेरोजगार युवाओं को रोज़गार देने एवं जनता कांग्रेस जोगी को सरकार बनाने के लिए समर्थन प्राप्त करने साइकिल रैलियों का आयोजन किया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग 20 लाख से ज्यादा स्थानीय बेरोजगार युवाओं की संख्या व्याप्त है जिसके लिए राज्य सरकार रोजगार मुहैया कराने कोई ठोस उपाय नही कर रही है। बेरोजगारी से मुक्त कराने छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी एवं युवा जनता कांग्रेस के नेतृत्व में रैलीयो का आगाज़ करते हुुुए पार्टी के युवा एवं छात्र संगठन के द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों में साइकिल रैली निकालकर छत्तीसगढ़ युवा रोजगार यात्रा में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए जनता कांग्रेस और उनके परिवार से समर्थन की मांग की गई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रारंभ की जा रही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने राज्य में छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़िया हितैषी जोगी सरकार बनाना है ताकि छत्तीसगढ़ के शासकीय और अशासकीय और निजी संस्थानों के पदों में छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों और जाति के युवाओं के लिए 90% आरक्षण की नीति लागू की जा सके प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और स्थानीय युवा विरोधी भाजपा सरकार की आउटसोर्सिंग नीति के विरुद्ध है जोगी युवा रोजगार यात्रा का मूल उद्देश्य “जोगी लाओ नौकरी पाओ” के वादे को घर घर पहुंचाना है जिसमें जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के 1 लाख कर्मठ व समर्पित युवा कार्यकर्ताओं का समूह साइकिल में सवार होकर प्रदेश की सभी 90 विधानसभा में यात्रा निकालेगा इसी तारतम्य में आज छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी एवं युवा जनता कांग्रेस द्वारा युवा रोजगार यात्रा प्रारंभ की गई। जहाँ गांधी चौक में छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के युवा कार्यकर्ता एकत्रित हुए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा में पुष्पहार अर्पित कर साईकिल यात्रा को प्रारंभ किया गया वही युवा जनता कांग्रेस मरवाही सदन से यात्रा की शुरुआत की गई। 

साइकिल सवार छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के उत्साही कार्यकर्ता गोल बाजार चौक, देवकीनंदन दीक्षित चौक, नेहरु चौक ,पुलिस लाइन सत्यम चौक ,अग्रसेन चौक सी एम डी कॉलेज ,चौक इंदिरा गांधी चौक होते हुए नगर भ्रमण कर आज की साइकिल यात्रा को समाप्त किया गया जिसमे बिलासपुर संभाग अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी के निर्देश पर शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ पाण्डेय के नेतृत्व में युवा रोजगार यात्रा मरवाही सदन से नेहरू चौक, बृहस्पति बजार,देवकी नंदन चौक,रिवर व्यू,सिम्स रोड,सदर बजार,गोल बज़ार,सिटी कोतवाली,जूना बिलासपुर,गांधी चौक,तारबाहर चौक,सीएमडी चौक,श्रीकांत वर्मा मार्ग रोड,अग्रेसन चौक,सत्यम चौक,हरि भूमि चौक,से होते हुए मरवाही सदन में समापन किया गया। युवा कांग्रेस से मुख्य रूप से राहुल पहुचेल राजेश कोसले विनय उपाध्यय हितेश देवांगन सुमित तिवारी अतुल यादव विमल त्रिपाठी मनुराज पाण्डेय ऋषि तिवारी राहुल मिश्र रवि गुप्ता भावेश दुबे आशीष साहू गुलशन साहू देव साहू संभु धरु सुभम गुप्ता सूरज देवांगन रोहन साहू उपस्थित थे जबकि छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष टिकेस प्रताप सिंह, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश सचिव जीतू ठाकुर जिलाध्यक्ष विकास सिंह ग्रामीण जिला अध्यक्ष गौरव अग्रवाल जिला प्रभारी वेपेंद्र बंजारे,बृजेश बोले,हर्ष सिंह,हिमेश साहू,उमेश साहू,मनीष मिश्रा, बलराम जायसवाल,आतिश पटवा,अवी नायक,यश मिरानी,पंकज सोनी,

error: Content is protected !!