बिलासपुर। सकरी नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ पार्षदों ने एक मत से निर्णय कर अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहाँ अध्यक्ष की निष्क्रियता और कार्यो से नाखुश होकर पद से हटाए जाने की मांग की गई परन्तु प्रभारी कलेक्टर की अनुपस्थिति में पार्षदो ने सिटी मजिस्ट्रेट नगर के समक्ष ज्ञापन सौंपा।
शहर से लगे ग्राम सकरी के पार्षदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंपा दरश पनिक पर क्षेत्र में शासन द्वारा सुचारू रूप से चलाए जा रहे कार्यो में जानबूझ कर परेशानी खड़ा करने का आरोप लगाते हुए पद हटाए जाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पारित करने का निर्णय लिया है। नगर पंचायत सकरी के पार्षदो ने यह भी आरोप लगाया है कि अध्यक्ष श्रीमती चंपा दरश पनिक अपने कर्तव्यों का वहन करने में ना समझ है तथा अपने तीन साल के कार्यकाल की समयावधि में जन एवं नागरहित में किसी प्रकार की रुचि नही लेने को बड़ा कारण माना जा रहा है जिसका खामयाजा ग्राम सकरी की जनता को भुगतना पड़ रहा है । साथ ही अध्यक्ष पद में बने रहना लोकहित में अनुचित बताया गया है। इन सभी कार्यो के परिणामो से नाखुश होकर नगर पंचायत सकरी के पार्षद रामकिशोर, श्रीमती धात्री गुप्ता, अवतार मानिकपुरी, श्रीमती पूर्णिमा लालजी यादव,शत्रुघन, आंनद सिदार आदि 12 पार्षदों ने एक मत होकर छत्तीसगढ़ अधिनियम प्रस्ताव 1961 की धारा 47 के तहट आज कलेक्टर कार्यालय पहुँच अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवेदन दिया गया है।