बिलासपुर– प्रेमिका की जरूरत को पूरा करने युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश रचते हुए अपने ही घर पर चौरी जैसी घटना को अंजाम दिया।
मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के धोबिपारा का है जहा कारीगर के घर हुई लाखो रुपये की सोने की चोरी का है वारदात को पुलिस ने चंद घण्टो में सुलझाने में सफलता हासिल की है और 4 लाख रु के गहनों के साथ तीन आरोपियों को गिरिफ्तार कर लिया है पुलिस के अनुसार आरोपी कारीगर का बेटा ही निकला जिसने अपनी प्रेमिका के शौक और जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने दोस्तों के साथ साजिश रच कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था….आरोपी लड़का 1 संजय सोनी पिता शिव सोनी 24 वर्ष धोबिपारा तखतपुर 2 आरोपी दोस्त रमेश धुरी पिता संतोष धुरी 20 वर्ष चुल्हट रोड तखतपुर 3 आरोपी दोस्त सदाम हुसैन पिता शेख शमीम 22 वर्ष तखतपुर।।पुलिस को आरोपी लड़के संजय सोनी के निशान देहि पर उसके दोस्त रमेश धुरी के घर से माल बरामद किया गया जिसे पुलिस ने जप्त कर कारवाही कर रही है।